Showing posts with label hari bhajan. Show all posts
Showing posts with label hari bhajan. Show all posts

Friday, July 9, 2021

हरि को मत भूलो - Hari Ko Mat Bhoolo - LYRICS-

हरि को मत भूलो नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में मात पिता हैं, आज्ञा मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में सास ससुर हैं, सेवा मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में जेठ जीठानि, आदर मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में देवर देवरानी, प्रेम मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में  बेहन भांजी दान मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में तुलसी का बिरला सींचन मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

जिसके घर में हरि का मंदिर पूजा मत भूलो
नैया हाल पार लग जाएगी

Sunday, May 2, 2021

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना - Mene Baandh Liya Prem Vala Kangna - Lyrics-

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना

मेरा मन पापी हरि पाप करना छोड़ दे 
सारी दुनिया से तोड़े तुझसे नाता जोड़ ले
यही मांग मेरी यही मांग मेरी यही मांग मेरी 
और कोई मांग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


मेरा मन पापी प्रभु पावन तू कर दे 
दुनिया से नाता टुडे तुझसे जुड़े वर दे
तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर चढ़े कोई रंग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


हे मेरे श्याम प्रभु तेरा ही ने गुण गाउं
मैं तुझे मनाऊ तेरा ही गुण गाउं
तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु
कोई मेरे संग न 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना