Saturday, June 26, 2021

वृंदावन जाने को जी चाहता है - Vrindavan Jaane Ko Jee Chahta Hai - LYRICS-

वृंदावन जाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के काले काले बाल हैं
चोटी बनाने को जी चाहता है
जूडा बनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के मोए मोटे नैन हैं 
काजल लगाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के पतले होंठ हैं
लाली लगाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के छोटे छोटे हाथ हैं
कंगना पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के छोटे छोटे पैर हैं
घुंघरू पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा का श्यामल सा अंग है
पीताम्बर पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

No comments:

Post a Comment