कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में
भए अर्जुन वाणाधारी रथ को हांक रहे बनवारी
अरे उनके खाली न जाएं वाण
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में
भयो रावण सो ये बलवंत जिसकी सारी सोने की लंका
कर दिए देवन के अपमान
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में
भए पितामह भीष्म बलशाली जाके मौत पास नहीं आती
अरे तीरन पे करें विश्राम
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में
वो बाली भयो बलशाली किस्किंधा राज वाको भारी
अरे वाय मारें प्रभु श्री राम
No comments:
Post a Comment