१-वो बागों में जाती होंगी वो फूल तोड़ती होंगी
जब याद राम कीआएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
२-वो तालों पे जाती होंगी वो साड़ी धोती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
३-वो कुओं पे जाती होंगी वो पानी भरती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
४-वो महलों में जाती होंगी वो खाना बनाती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
५-वो मंदिर में जाती होंगी वो पूजा करती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
No comments:
Post a Comment