Monday, July 19, 2021

व्रत ग्यारस का सबसे महान - Vrat Gyaras Ka Sabse Mahaan - LYRICS-

व्रत ग्यारस का सबसे महान 
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे मात पिता है
राधिके वह घर आज्ञा धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे सास ससुर हैं
राधिके वह घर सेवा धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे बहन भांजी
राधिके वह घर पुण्य समान
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे गौ की सेवा
राधिके वह घर सेवाधाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में  राधे तुलसी की पूजा
राधिके वहां आवैं सालिग्राम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे संतों की सेवा 
राधिके वह घर तीरथ धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे पति की सेवा 
राधिके वह घर स्वर्ग समान
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे सत्संग होवे 
राधिके वह घर मुक्तिधाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

No comments:

Post a Comment