बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
पहली सखी से यों उठ बोली बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
या सत्संग में हम नहीं जाएंगे मेरी लड़ रही सास
दूजे सखी से यों उठ बोली बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
या सत्संग में हम नहीं जावें,मेरे लड़ रहे भरता र
सत्संग में
तीजि सखी से यों उठ बोली बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
या सत्संग में हम नहीं जवें मेरो रोवे नंदलाल सत्संग में
चौथी सखी से यों उठ बोली बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
या सत्संग में हम नहीं जावे मेरे आ गए रिश्तेदार
सत्संग में
पांचवीं सखी से यों उठ बोली बहना तुम भी चलो साथ सत्संग में
या सत्संग में हम नहीं जावे हमे चढ़ रहो बुखार सत्संग में
सत्संग सुन के में घर अाई पांचों थादी बतराए सत्संग में
थोड़ी प्रसाद बहना हमको भी देना ये प्रसाद बहना तुम्हें न मिलेगा,ये प्रसाद बहना बई ए मिलेगो
जो चलेगी हमारे साथ सत्संग में
No comments:
Post a Comment