Thursday, July 1, 2021

बुढ़ापे बैरी कोई न पूछे बात - Budhapa Bairy Koi N Poochhe Baat - LYRICS-

बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात
आयो बुढ़ापा के गयो मेरे कान में बात
मीठा बोलो झुक के चलो लाठी लेे लो हाथ
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

अंदर से वो बेटा आया सुन मैया मेरी बात
चारों कोने पड़े है घर में कहीं बिछा लेे खाट
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

अंदर से वो बहू अाई सुन सासू मेरी बात 
घर की चाबी हमको देदो तुम्हें रहे न कुछ याद
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

बाहर से वो पिता आया सुन दादी मेरी बात
रात भर तुम खों खो करती बाहर बिछा लो खाट
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

बाहर से वो धेवता आया सुन मानी मेरी बात
तुम मरोगी हमें क्या दोगी हम तो करेंगे तुम्हें याद
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

बाहर से वो सदगुरू आए सुन पगली मेरी बात
राम नाम की माला जप लेे भजन करो दिन रात
बुढ़ापा बैरी कोई न पूछे बात

No comments:

Post a Comment