Tuesday, July 27, 2021

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती - Kaise Chadhaaun Bhole Bel Phool Paati - LYRICS-

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती
जटा इधर उधर  पूजा करने दो करने दो


शीश भोले के गंगा विराजे जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो
गंगा हटा लो भोले जल मैं चढ़ाऊं कर डालो शिंगार हो


शीश भोले के चंदा विराजे तिलक मैं कैसे लगाऊं हो
चंदा हटा लो भोले तिलक लगाऊं कर डालो शिंगार हो


गल भोले के सर्पों की माला माला कैसे पहनाऊं हो
सर्प हटा लो भोले माला पहनाऊं कर डालो शींगार हो

अंग भोले के भस्मी लगी है शाल में कैसे पहनाऊं हो
भस्मी हटा लो भोले शाल ओढ़ा दूं कर डालो सिंगार हो


चरणों में तेरे नन्दी बैठा शीश में कैसे झुकाऊं हो
नन्दी हटा लो भोले शीश में झुका लूं दे दो आशीर्वाद हो


No comments:

Post a Comment