तर जाएगी जियारा संभल जाएगो जियरा
मात पिता और गुरु अपने की तीनों के वचनों पे चल रे
तेरो तर जाएगो जियारा
सास ससुर और पति अपने की तीनों की सेवा कर रे
तेरो तर जाएगो जियारा
बहन भांजी और जैठोता तीनों का आदर कर रे
तेरो तर जाएगो जियारा
गंगा जमुना और त्रिवेणी तीनों में गोता लगा ले
तेरो तर जाएगो जियारा
गीता, भागवत और रामायण तीनों को दिल से सुन रे
तेरो तर जाएगो जियारा
No comments:
Post a Comment