हे गौरा के लाल सुन लो विनती हमारी
विनती हमारी सुनो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
वक्रतुंड त्रिशूल हाथ में ऋद्धि सिद्धि सब तेरे साथ में
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
प्रथम जी पूज नाम गणपति पूरण करे सब काम गणपति
राखी मेरी लाज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
एक संत गज बदन विराजे कांधे पियरी जनेऊ साजे
शिव शंकर के लाल सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
मोदक प्रिय मुदी मंगल दायक विद्या वारिधी बुद्धि
प्रदायक राखो शरण में आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
विघ्न हरण तुम मंगलकारी मूषक वाहन परम सुखारी
कर दो कृपा प्रभु आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
No comments:
Post a Comment