ओ हो हो कान्हा से मिलन हो गया
मैंने पूजा की थाली सजाई और माखन मैं घर भूल आई
ओ हो हो मेरा कान्हा मचलने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
घर से में जब मंदिर में अाई मेरी सखियों ने ढोलक बजाई ओ हो हो मेरा कान्हा ठुमकने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
घर से जब में मंदिर में अाई मेरे कान्हा ने मचाई दुहाई
ओ ही हो मेरा कान्हा रुंठने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
घर से जब मैं मंदिर में अाई मैने आंसुओं की माला
पहनाई ओ हो हो मेरा कान्हा प्रसन्न हो गया
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
No comments:
Post a Comment