यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
ये मेरा है वो मीरा है कर रहा एग्रीमेंट
लेखा सबको देना होगा लेडीज हो या जेंट्स
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
काम क्रोध मद लोभ मोह के खुल रहे रेस्टोरेंट
खा लो पी लो मौज उड़ा लो करना होगा पेमेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
कोट पैंट और हट लगाकर बन रहा है पेटेंट
न जाने कब इस जीवन का हो जाए एक्सिडेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
हरिद्वार चाहे मथुरा काशी घूमो दिल्ली कैंट
मन में नाम प्रभु का रखो धोती पहने या पैंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
संत समागम सत्संग कर को ये सच्ची गवर्नमेंट
प्रभु कथा और हरि कथा में सब रहना प्रेजेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट
No comments:
Post a Comment