Friday, September 3, 2021

kanahiya मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो - Kanahiya Mujhe Thodi Si Geeta Suna Do - LYRICS-

कान्हा मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो

न चाहिए कान्हा माथे का टीका 
कान्हा मेरे माथे पे चंदन लगा दो


न चाहिए कान्हा गले का हरवा 
कान्हा मुझे तुलसी की माला पहना दो


न चाहिए कान्हा हाथों के कंगना
कान्हा मेरे हाथो से दान करवा दो


न चाहिए कान्हा पैरों की पायल
कान्हा मुझे सारे तीरथ करा दो

No comments:

Post a Comment