कोई तो आया इधर उधर से में तो सीधे रास्ते आई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई
कोई तो लाया घोड़ा गाड़ी मैया री मैं तो पैदल पैदल आई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई
कोई तो लाया मैया लहंगा चोली मैया री मैं तो लाल चुनरी लाई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई
कोई तो लाया मैया ध्वजा नारियल मैया री मैं तो लौंग बतासे लाई पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई
कोई तो मांगे मैया धन और दौलत मैया री मैं तो कृपा मांगने आई पर तेरी डगर न पाई
No comments:
Post a Comment