जल का लोटा लाई नहलाने वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
चंदन तो में लाई लगाने वो तो चंदा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
फूलों की माला लाई पहनाने वो तो सर्पों से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
ढोलक मंजीरा लाई सुनाने वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
शाल दुशाला लाई पहनाने वो तो भस्मी/ बाघाम्बर से
प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
लड्डू पेड़ा लाई खिलाने वो तो भांगीया से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
No comments:
Post a Comment