एक दिना कैलाश चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां गौरा जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला
एक दिना वैकुंठ चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां लक्ष्मी जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला
एक दिना ब्रह्मलोक चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां ब्राह्मणी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला
एक दिना अयोध्या चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सीताजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला
एक दिना वृंदावन चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां राधाजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला
एक दिना मंदिर में चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सखियां मिलेंगी सखी डालो री झूला
No comments:
Post a Comment