तेरे माथे पे मुकुट सजा है, उसमे हीरा जड़ा ओ सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे
तेरे नैनों में कजरा लगा है, तेरी तिरछी नज़र आई सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे
तेरे तन पे पीताम्बर सजा है, उसमे गोटा लगा ओ सां वरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे
तेरे हाथों में मुरली सजी है वो जादू भरी ओ सांवरे
No comments:
Post a Comment