अब मेरी लाज रखो महारानी तेरो सदा भरूंगी पानी
सोने का कलश गंगाजल पानी अब तुम्हें उबट नभाऊं
महारानी। तेरो सदा....
घिस घिस चंदन भारी कटोरी अब तुम्हें तिलक लगाऊं
महारानी । तेरो सदा....
होता जड़ी है लाल लाल चुनरी अब तुम्हें चुनर उधाऊं
महारानी । तेरो सदा....
हलवा पूरी चना चनौरी अब तुम्हें भोग लगाऊं महारानी
तेरो सदा....
फूलों की सेज मोरी झल्लार के तकिया अब तेरे चरण
दवाऊं महारानी तेरो....
No comments:
Post a Comment