तन मन धन सब तुमपे बलिहार है आज मेरी दुर्गे मैया तेरा इंतज़ार है
मैया के मंदिर में काली घटा छा रही पूजा करने वालों
में मस्ती सी छा रही पूजा में पता न चला दिन है कि रात है। आजा मेरी दुर्गे...
मैया के मंदिर में पूजा करने जाऊंगी रो रो के
अपनी कहानी सुनाऊंगी दे दो सहारा मैया हो
बेड़ा पार है।आजा...
मैया के मंदिर में चौपड़ है बिछ रही
गौरा और शंकर में बाजी है लग रही
कभी कभी हार है तो कभी कभी जीत है
आजा मेरी.....
Very nice
ReplyDelete