शिव की शक्ति अंबे और मेरी मां जगदम्बे
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
अरे बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
सिंह सवारी मात भवानी मंद मंद मुस्काती है
भूमि का भर उठने को मां पल में दौड़ी आती है
द्वार खड़ा है योगी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
मैंने सुना है तेरे दर से खाली ना कोई जाता है
द्वार तुम्हारे जो भी आता झोली भरकर जाता है
अब है बैरी मेरी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
विनती मेरी सुनकर मैया दर्शन अब दिखला जाना
दर्शन की प्यासी अंखियों में झलक एक दिखला जाना
दर्शन की हूं प्यासी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
Sunday, September 22, 2019
Shiv Ki Shakti Ambey - Lyrics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment