मंदिर सजा के रखना दीपक जला के रखना
आएंगी मेरी मैया पलकें बिछा के रखना
चुन चुन के फूल कलियां गाजर बड़ा बनाना
कारे प्यार मैया तुमसे तुम झूम झूम गाना
माला बना के रखना सर को झुका के रखना
आएंगी मेरी मैया...
बन ठन के तुम भी आना संग में सभी को लाना
बड़े मैया भक्त जग में उनको प्रणाम करना
सेवा बनाए रखना, श्रद्धा बनाए रखना
आएंगी मेरी मैया...
नवरात्रों की ये महिमा है बड़ी निराली
कीर्तन करेगा तो भर देगी झोली खाली
भक्तों का है ये कहना मैया को रिझाना
आएंगी मेरी मैया...
No comments:
Post a Comment