कृष्ण की दीवानी बनकर मीरा ने घर छोड़ दिया
एक राजा की बेटी ने ग्वाले से नाता जोड़ लिया
नाचे गाये मीरा बाई हाथों में ले इकतारा
पैरों में घुंघरू गल माला भेस जोगन का कर डाला
राणा कुल की आन बान ने खान पान सब छोड़ दिया।
एक राजा की बेटी ने ग्वाले से नाता जोड़ लिया
नाचे गाये मीरा बाई हाथों में ले इकतारा
पैरों में घुंघरू गल माला भेस जोगन का कर डाला
राणा कुल की आन बान ने खान पान सब छोड़ दिया।
कृष्ण की दीवानी....
विष प्याला राणा भेजा विष अमृत कर डाला।
चरणामृत कर पर गई मीरा तुम जानो बंशी वाला।
कृष्ण की दीवानी...
No comments:
Post a Comment