Saturday, August 31, 2019

Mere Ganpati Ki Chhoti Chhoti Ankhiya - Lyrics

गोदी में उठा लो मेरी मात गणपति छोटे से 

मेरे गणपति के छोटा सा माथा
मुकुट पहना दो मेरी मात गणपति छोटे से
गोदी में उठा लो मेरी मात...
मेरे गणपति की छोटी छोटी अँखियाँ
काजल लगा दो मेरी मात गणपति छोटे से
गोदी में उठा लो मेरी मात...
मेरे गणपति के छोटे छोटे हाथ हैं
कंगना पहना दो मेरी मात गणपति छोटे से
गोदी में उठा लो मेरी मात...
मेरे गणपति के छोटे छोटे पैंया
घुंघरू पहना दो मेरी मात गणपति छोटे से
गोदी में उठा लो मेरी मात...
मेरे गणपति के छोटा छोटा मुखड़ा
लड्डू खिला दो मेरी मात गणपति छोटे से
गोदी में उठा लो मेरी मात...

No comments:

Post a Comment