Friday, August 16, 2019

Shree Balaji Maharaj - lyrics

hanuman - balaji - bajrangbali - bajrangi
YouTube
श्री बालाजी महाराज महाराज
तेरे माथे मुकुट विराज रयो

तेरे माथे मुकुट विराज रयो 

तेरी चौकी लगे तेरे भजन गवें
तोपे चढ़े फूल की माल
तेरे माथे मुकुट विराज रयो
श्री बालाजी महाराज...
लंका को तुमने जलाया था
रावन का मान घटाया
अब तुम ही लगाओ बेडा पार
तेरे माथे मुकुट विराज रयो
श्री बालाजी महाराज...
तुम राम के प्राणन प्यारे हो
अंजनी के अंखियन तारे हो
तेरी लीला बड़ी अपार
तेरे माथे मुकुट विराज रयो
श्री बालाजी महाराज...
लक्ष्मण को तुमने बचाया था
श्री राम का मान बढ़ाया था
अब तुम ही लगाओ नैया पार
तेरे माथे मुकुट विराज रयो
श्री बालाजी महाराज...

No comments:

Post a Comment