Sunday, August 18, 2019

Anokho Jaa ko Lalna - Lyrics

krishn bhajan कृष्ण भजन
YouTube
अनोखो जाको ललना मैं वेदन में सुन आई 
मैं वेदन में सुन आई पुराणन में सुन आई 

मथुरा में जा ने जन्म लिओ है
गोकुल में झूले पलना मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...
ले वासुदेव चले गोकुल कूं
चरण पखारे हैं जमना ने री मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...
काहे को जा को बनो पालनो
काहे के लगे फुंदना मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...
रतन जडत जा को बनो है पालनो
रेशम के लागे फुंदना मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...
नन्द  बाबा को दान करत हैं
बधाई बाजे अंगना मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...
चन्द्र सखी ब्रजभाल कृष्ण छवी
चिरंजी यह ललना मैं वेदन में सुन आई
अनोखो जाको ललना...

No comments:

Post a Comment