YouTube |
या लाला के बाबा कहिये
बाबा कहिये नन्द बाबा कहिये
भर भर थाल बांटे लड्डू और सोने के रुपैया रे
बाजे बधाई नन्द द्वारे...
या लाला की मैया कहिये
मैया कहिये यशोदा कहिये
बांटे दुशाल दुशाला माला और मुन्दरिया रे
बाजे बधाई नन्द द्वारे...
या लाला के भैया कहिये
भैया कहिये बलदाऊ कहिये
गाए कोयलिया नाचे मोर और खुश है गय्या रे
बाजे बधाई नन्द द्वारे...
या लाला के यार भी कहिये
मनसुख और सुदामा कहिये
बंशी बजैया कन्हैया आयो बिगड़ी को बनैया रे
बाजे बधाई नन्द द्वारे...
No comments:
Post a Comment