Saturday, August 10, 2019

Guru Bhakto Ke Khul Gaye Bhag - Lyrics

guru bhajan - jab guru sewa mili
YouTube
गुरु भक्तों के खुल गए भाग 
जब गुरु सेवा मिली

सेवा मिली थी राजा हरिशचंद को
छोड़ दिया राज और पाट
जब गुरु सेवा मिली
गुरु भक्तों के खुल गए...
आप बिके राजा रानी को भी बेचा
बेच दिया रोहित कुमार
जब गुरु सेवा मिली
गुरु भक्तों के खुल गए...
सेवा मिली थी राजा मोरध्वज को
आरे से चीर दिया लाल
जब गुरु सेवा मिली
गुरु भक्तों के खुल गए...
सेवा मिली थी भिलनी भगत को
द्वारे पे आये भगवान
जब गुरु सेवा मिली
गुरु भक्तों के खुल गए..
तुम को भी मौका गुरु जी ने दीन्हा
हो जाओ भव से पार
जब गुरु सेवा मिली
गुरु भक्तों के खुल गए...

No comments:

Post a Comment