Monday, August 5, 2019

Shiv Ji Ka Mandir - Lyrics

shiv ji ka mandir palli paar hai - shiv bhajan
YouTube

भोले का मंदिर पल्ली पार है 
दर्शन को दिल बेक़रार है 
शिव जी का मंदिर पल्ली पार है 
दर्शन को दिल बेक़रार है 

अंधे वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
आँखें देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
लंगड़े भी वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
टाँगे देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
बालक भी वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
विद्या देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
लंगड़े भी वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
टाँगे देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
कन्या भी वहां पर आती हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
घर वर देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
लंगड़े भी वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
टाँगे देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...
भक्त भी वहां पर आते हैं
आ कर के शीश झुकाते हैं
दर्शन देने वाला दिलदार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
शिव जी का मंदिर...

No comments:

Post a Comment