Sunday, August 4, 2019

Bhole Baba Ne Yuhi - Lyrics

YouTube
भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू 
बजाया डमरू
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया 

जहाँ ब्रह्मा चले जहाँ विष्णु चले
वह लक्ष्मी का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...
जहाँ गंगा चले वहाँ जमना चले
वहाँ सरयू का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...
जहाँ चंदा चले यहाँ तारे चले
वहाँ सूरज का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...
जहाँ राम चले जहाँ लक्ष्मण चले
वहाँ सीता का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...
जहाँ कृष्णा चले वहाँ राधा चले
वहाँ रूक्मिण का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...
जहाँ साधू चले वहाँ संत चले
वही भक्तों का मन भी मगन हो गया
भोले बाबा ने यूँ ही...

No comments:

Post a Comment