पल्ला तू बिछा के देख...हां देख
तेरी झोली भर दे सांवरिया
दुनिया से यूँ ना तार बढ़ा
भक्तों से करता प्यार बड़ा
बदले किस्मत की रेख ओ.. रेख
तेरी झोली भर दे सांवरिया
दुनिया से यूँ ना तार बढ़ा
भक्तों से करता प्यार बड़ा
बदले किस्मत की रेख ओ.. रेख
तेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
शरणागत का ये रखवाला
भक्तों पे होता मतवाला
मत काढ़े मीन और मेख
तेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
जब देने पर ये आता है
सांवरिया सेठ बन जाता है
ये तो सेठों का भी सेठ
तेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
मेरा श्याम सुन्दर दिलदार सुनो
ये है यारों का यार सुनो
मेरा मालिक जग में एक.. हो.. एक
मेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
पल्ला तू बिछा के देख...
शरणागत का ये रखवाला
भक्तों पे होता मतवाला
मत काढ़े मीन और मेख
तेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
जब देने पर ये आता है
सांवरिया सेठ बन जाता है
ये तो सेठों का भी सेठ
तेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
मेरा श्याम सुन्दर दिलदार सुनो
ये है यारों का यार सुनो
मेरा मालिक जग में एक.. हो.. एक
मेरी झोली भर दे सांवरिया
पल्ला तू बिछा के देख...
No comments:
Post a Comment