Monday, August 12, 2019

Mujhe Laut Kuti Par Jana Hai - Lyrics

mujhe laut kuti par jana hai - mangalwar bhajan - hanuman ji
YouTube
हनुमान मटकिया भरने दो 
मुझे लौट कुटी पर जाना है

क्या माता तुम को पता नहीं
यहाँ दशरथ जी का पहरा है
क्या हनुमत तुम को पता नहीं
वो लगते सुसर हमारे हैं
हनुमान मटकिया भरने दो...
क्या माता तुम को पता नहीं
यहाँ भारत भैया का पहरा है
क्या हनुमत तुम को पता नहीं
वो लगते देवर हमारे हैं
हनुमान मटकिया भरने दो...
क्या माता तुम को पता नहीं
यहाँ लक्षमण भैया का पहरा है
क्या हनुमत तुम को पता नहीं
वो छोटे अनुज हमारे हैं
हनुमान मटकिया भरने दो...
क्या माता तुम को पता नहीं
यहाँ श्री राम का पहरा है
क्या हनुमत तुम को पता नहीं
वो लगते पति हमारे हैं
हनुमान मटकिया भरने दो...

No comments:

Post a Comment