Thursday, August 15, 2019

Bhole Meri Naiya Ko - Lyrics

shiv bhajan - bholenath bhajan
YouTube

भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना 

तुम शंख बजा कर के दुनिया को जगाते हो
डमरू की धुन से तुम सदमार्ग दिखाते हो
मैं मूरख संग मेरे अवगुण बिसरा देना
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना ...
हर ओर अँधेरा है तूफानों ने घेरा है
कोई राह नहीं दिखती बस तुझपे भरोसा है
एक आस लगी तुमसे मेरी लाज बचा देना
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना ...
हे जगदम्बा के स्वामी देवादि देव नमामि
सबके मन की तुम जानो शिव शंकर अंतर्यामी
दुःख आप मेरे मन का महादेव मिटा देना
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना ...
महादेव जटा में तुमने गंगा को छुपाया है
माथे पे चन्द्र सजाया विषधर लिपटाया है
मुझे नाथ गले अपने हे स्वामी लगा लेना
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना ...

No comments:

Post a Comment