तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी मुक्ति को पाने को में काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २
तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
वही गंगा नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २
तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
No comments:
Post a Comment