Friday, February 25, 2022

बन जाएं बिगड़े काम - Ban Jaayen Bigde Kaam - LYRICS-

बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री राम ने जपा था 
लंका विजय तब पाई re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम ऋषि मुनि ने जपा था 
जप लिया आठों याम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री कृष्ण ने जपा था
कितना सुंदर नाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम प्यारे तुम भी जप लो
कौड़ी लगे न दाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

No comments:

Post a Comment