शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
अंधे वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
आंखें देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
लंगड़े वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
पैर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
बांझ वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
बालक देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
बालक वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैंw
विद्या देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
कन्या वहां पर आती हैं आकर शीश झुकाती हैं
घर वर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
No comments:
Post a Comment