में व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता मैया हो भंवरे का झूठा फूल हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे गऊ का दूध हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता मैया हो बछड़े का झूठा दूध हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे बाग का बेर हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता मैया हो तोते का झूठा बेर हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे कोई जतन तो बताओ
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता मैया हो तुलसी के सच्चे पात हो
तुम व्रत ग्यारस का खोल लियो
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो तुम जुग जुग जियो मेरे देवर हो