Tuesday, April 13, 2021

आज हमारे घर में - Aaj Hamare Ghar Me - LYRICS-

आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है
आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है

भक्तों की टोलियां मैया को प्यारी लगे
हम भी आए हैं श्रद्धा के फूल लिए
जय जयकार बुलाओ नाम दुखभंजन है


वह घर स्वर्ग लगे जिस घर मैया की जोत जले
मैया उसके कारज पूरे करे
जय जय कार  बुलाओ नाम दुखभांजन है


बड़े नसीबों से मैया अाई है ये शुभ घड़ी
आपके आने से मेरे मन की काली है खिली
जय जयकार बुलाओ नाम दूखभंजन है



No comments:

Post a Comment