जब पास में पैसा होता है तब दुनियां भी अपनाती है
जब पास में पैसा न हो तो तो दुनियां भी ठुकराती है
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है
जब गोद में ललन होता है तब सासू प्यार लुटाती है
जब गोद में लालन न हो तो सासू भी ताने सुनाती है
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है
जब काया कंचन होती है तो साजन प्यार लुटाते हैं
जब काया धूमिल हो जाए तो साजन भी झुंझलाते हैं
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है
अब तो हरि का तू सुमिरन कर हरि सुमिरन में बड़ी शक्ति है, जब हाथ हो सर पे उस हरि का तो नैया पारहो जाती है तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है
No comments:
Post a Comment