Saturday, April 10, 2021

हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले -Hii Budhiya Mauj Uda Le - LYRICS-

हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

बालों में तेरे बाल नहीं है जुड़े का मन करता है
हाय बुढ़िया रीछ के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

कानों में तेरे कान नहीं है झालों का मन करता है
हाय बुढ़िया हाथी के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

गर्दन में तेरी गर्दन नहीं है हार का मन करता है
हाय बुढ़िया ऊंट की लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

हाथों में तेरे हाथ नहीं हैं कंगन का मन करता है
हाय बुढ़िया बंदर के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

पैरों में तेरे पैर नहीं हैं पायल का मन करता है
हाय बुढ़िया सारस के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

अंगों में तेरे अंग नहीं है सारी का मन करता है
हाय बुढ़िया बुढढे से मंगवा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

No comments:

Post a Comment