Saturday, August 15, 2020

Tulsa Mahrani Ka Naam -LYRICS

तुलसी महारानी का नाम सवेरे उठ के लेना
कौन के अंगना में तुलसी को बिड़ला
कौन करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


राम जी के अंगना में तुलसी का बिड़ला
सीता करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गंगा बहती है 
कौन करे स्नान सवेरे उठ के लेना

भोले के अंगना में गंगा बहती है 
गौरा करे स्नान सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गैया बंधत हैं 
कौन करे गौदान सवेरे उठ के लेना


कृष्ण के अंगना में गईया बंधात हैं
राधा रुकमिणी करें गौदान सवेरे उठ के लेना

कौन के अंगना में सत्संग होत है
कौन सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना

तुलसी के अंगना में सत्संग हो त है
भक्त सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना

Wednesday, August 12, 2020

Juri Hai Avadhpur Mela -LYRICS

जुरो है अवधपुर मेला हमारी मन देखन को चाला
मेला देखन को गणपतिजी आए, ऋद्धि सिद्धि को रेला

मेला देखन को भोले जी आए गौरा मैया को रेला
हमारा मन देखन को चाला

  (इसी प्रकार से सभी देवों के नाम उनकी पत्नी सहित
लेकर कहते जाना है)

Monday, August 10, 2020

Saare Brij Me Dhoom Muchi Hai - Lyrics-

सारे बिरज में धूम मची है गोकुल नगरी सजने लगीं है
जन्म लियो नंदलाल बधाई बाजे अंगना में

ढोली ढोल मृदंग बजावें बृजबाला सब हिलमिल गावें
नाचें दे दे ताल बधाई बाजे अंगना में

दादुर मोर पपिहा बोले धरती झूमे अम्बर डोले
छाई अजब बहार बधाई बाजे अंगना में

काली काली अंखियां हैं कजरारी माथे पे झूमे लट घुंघराली मैया देखत निहार बधाई बाजे अंगना में

दर्शन को आंवें सब नार नारी श्याम सुंदर पे जाएं बलिहारी, आए हैं दिन दयाल बधाई बाजे अंगना में

Sunday, August 9, 2020

Krishna Ka Janm Hua -LYRICS

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मुरली बनी काहे से जडाई है
कौन के लालन ने तान ये सुनाई है
बांस की मुरली बनी हीरों से जाड़ाई है
जासूस के लालन ने तान ये सुनाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मटकी बनी काहे से जड़ाइ है 
कौन के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है
माटी की मटकी बनी हीरों से जड़ाई है
नन्द के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे  की गेंद बनी काहे से जड़ाईं है
कौन के लालन ने जमुना में गिराई है
सोने की गेंद बनी हीरों से जडाई है 
नन्द के लालन ने जमुना में गिराई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

Sapne Me Dekhi Re -LYRICS

सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया
सूरतिया सूरतिया तेरी सूरतिया
मेरे दिल में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया

तेरी ankhiyaan हैं काजरारी माथे पे लट है गुंघराली
नैनों में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे माथे मुकुट विराज रयो कानों में कुण्डल साज रहो
मेरे दिल में उतर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे गले वैजन्ती माला है तूने ओढ़ा कम्बल काला है
मोए घायल कर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तूने मुरली मधुर बजाई है मैने सुध बुध ही बिसराई है
वैरागं बना गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

Vanshi Bajay Gayo Shyam Re- Lyrics-

बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

मथुरा से वृंदावन आयो निर्दई छलिया चैन चुरायो
निंदिया उड़ाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

जादू कर गईं उसकी अंखियां रास्ता रोके पकड़ी 
मेरी बैयां मटकी गिराए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

लूटा मोर मुकुट की छटा ने अन केशों की इंद्रघटा ने
तीर चलाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के 

श्याम नाम की ओडी चुनरिया श्याम की चूड़ी श्याम की
बिंदिया रास रचाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए  के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

Wednesday, July 29, 2020

Hariyal Hariyal amma Meri -LYRICS

हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 
ऐ जी कोई हरियल राजा जी के बाग 
हरि रे रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई सोने को गढ़ा दयो गल्ले हार
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कौन रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कोने जय दो गल्ले हार
कोने मिले दई संग की सहेलिया जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

अम्मा ने रंगा दई बेटी तेरी चुनरी
ऐ जी कोई बाबुल ने गढ़ायो गल्ले हार
वीरन ने मिलाय दई संग की सहेलीयां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कब कब ओढूं अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कब कब पहनू गल्ले हार
कब कब मिल लूं संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

सावन में ओढो बेटी तेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई तीजन पे पहनो गल्ले हार
झूला पे मिल लेयो संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी