Showing posts with label 'MAHASHIVRATRI BLOG'. Show all posts
Showing posts with label 'MAHASHIVRATRI BLOG'. Show all posts

Thursday, March 11, 2021

महाशिवरात्रि पर मंत्रों का विशेष महत्व

*महाशिवरात्रि पर मंत्रों का विशेष महत्व:*

●   *शिक्षा प्राप्ति के लिए:*

शिक्षा प्राप्ति हेतु एवं प्रतियोगिता में सफलता के लिय छात्रों को या उनके अभिभावक को भगवान शिव का मन्त्र *ॐ रुद्राय नमः का 108 बार रुद्राक्ष के माला पर जाप* करना चाहिए।*

●   *शादी विवाह वैवाहिक जीवन में अड़चन के निवारण हेतु:* 

*भगवान शिव को कुमकुम हल्दी अबीर गुलाल चढ़ाएं और "ॐ गौरी शंकराए नमः" का जाप 108 बार रुद्राक्ष की माला पर करें उन्हें लाभ होगा।* 

●   *स्वास्थ्य लाभ के लिए:* 

*जो लोग लगातार बीमार रहते हैं या कोई भी दवाई काम नहीं कर रही है तो ऐसी स्थिति में आपके घर में या देवालय में भगवान शिव का अभिषेक गिलोय से कीजिए और " ॐ सोमेश्वराय नमः "  का जाप करें।*

●   *नौकरी के लिए:* 
  
*भगवान शिव का अभिषेक गंगा जल में काला तिल डाल का अभिषेक करें और घी शहद शक्कर चढ़ाएं। इसके बाद " ॐ नीलकण्ठाय नमः " का जाप करें निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी।* 

●   *व्यापार में सफलता हेतु:* 

*व्यापार में लगातार संघर्ष, असफलता और हानि हो रही है तो ऐसी स्थिति में भगवान शिव का अभिषेक दूध में केसर डालकर करें। बेलपत्र चढ़ाए और "ॐ सर्वेशेवराय नमः" का जाप रुद्राक्ष की माला पर करें लाभ होगा।* 

●   *कला, मीडिया, ज्योतिष या चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग:* 

*भगवान शिव का अभिषेक शहद से और बेलपत्र जरूर समर्पित करें। " ॐ नटेश्वराय नमः " का जाप यथा शक्ति करें।*