Showing posts with label sunder satsangi bhajan. Show all posts
Showing posts with label sunder satsangi bhajan. Show all posts

Wednesday, July 14, 2021

मैं सब भक्तन को दास - Main Sab Bhaktan Ko Daas - LYRICS-

मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे रथ को हांकु सबको बिठाऊं सबको लगाऊं बेड़ा पार
भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे सबका खाऊं हृदय से लगाऊं नहीं मेरे जाति विचार
भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे जहां जहां भक्त मेरे पैर धरत हैं वहां वहां मेरो ही वास, भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे भक्त कहें प्रभु दीखत न हैं हृदय में करूं निवास
भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे जो जो भक्त मेरो नाम लेत हैं सबको लगाऊं बेड़ा पार  भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि

अरे जो नर मोकुं पूछत न हैं पडो रहे संसार
भक्त मेरे मुकुट मणि
मैं सब भक्तों को दास भक्त मेरे मुकुट मणि