Sunday, November 22, 2020

वृंदावन मोय ऐसो लगे री -Vrindavan Moy Aiso Lage Ri - LYRICS-

वृंदावन मोए ऐसा लगे री जोगन बन जाऊं ओ राधिका
ब्रह्मा भी मिल गए विष्णु भी मिल गए
लक्ष्मी मिली मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

भोले भी मिल गए गौरा भी मिल गईं 
गणपति मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

राम जी मिल गए सीता जी मिल गईं
हनुमत मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

राधा भी मिल गईं कुब्जा भी मिल गईं
मीरा मिली मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

ऋषिगण भी मिल गए मुनिगन भी मिल गए
सतगुरु मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

मेरी सैंडल की फटकार - meri sandle ki darkar - LYRICS-

मेरी सैंडल की फटकार दुपट्टा मेरे काला हो जी काला
मेरे पिया गए परदेस लड़ाई लड़ के हो जी लड़ के
  
मैने भेजो ढाई सौ का तार अटैची में रख के हो जी रखके
मेरे बांचें पति भरतार मेज पे रख के हो जी रख केमुझे छुट्टी दे दो सरकार बीवी से आया लड़ के हो जी लड़ के

मेरी कहां गई सांव नार बता दो मुझको ही जी मुझको
तेरी नार गई सांवाल नार कुंए में गिर के हो जी गिर के
मैं तो लय गले का हार अटैची में रख के हो जी रख के

Thursday, November 19, 2020

इस आलीशान मकान का - Is Aalishaan Makan Ka - LYRICS-

इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

पांच तत्व का महल बनाया कारीगर ने खूब सजाया
खाल मांस के पुर्जे बनाए सुंदर खूब सजाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

इस महल के सास दरवाजे उपर कलश अंगूरी साजे
अनहद नौबत निषदन बाजे क्या सुंदर छत्र सजाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

प्राण अपान का पंखा हिलाया ज्ञान का दीपक निशदिन्न जलता पांच तत्व की लगी कचहरी पल पल न्याय कराया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

 मालिक को हैं नहीं जाना कभी हुआ जगत में आना किस भूल में फायर दीवाना तेरी पग पग डोले काया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

अलख निरंजन राम की माया पूर्ण ब्रह्म एक दर्शाया
जीव ईश का भेद मिटाया आप में आप समाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

Wednesday, November 18, 2020

मेरे सदगुरु दिन दयाल काग को - Mere Sadguru Deen Dayal Kaag Ko -LYRICS

मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

भरा यहां भक्ति का भंडार लगा यहां सतगुरु का दरबार
शब्द अनमोल सुनाते हैं में का भरम मिटाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हैं बनाते हैं

सतगुरु देते सत का ज्ञान जीव में हो इश्वर का ध्यान
वो अमृत खूब पिलाते हैं वो में की प्यास बुझाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

गुरुजी लेते नहीं कुछ दान वो खुद ही रखते भक्तों का ध्यान, वी अपना मान लुटाते हैं सभी का कष्ट मिटाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

करो सब गुरु चरणों का ध्यान ये करते तुमसे भक्त बयान
सारा दुख गुरुजी मिटाते हैं कि भव से पार लगाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं


बहू को लगी पीर ऐसी उनमन में - bahu ko lagi peer aisi unman ne - LYRICS-

बहू को लगी पीर ऐसी उन्मन में
कहियो हमारे सुसर बड़े से जी सुसर बड़े से
मंगा दें हुए सोंठ उन्मन में रे
कहियो हमारी बहू बड़ी से बहू बड़ी से 
जनो  मत आज उन्मान में रे २
हमरो तो देश मुगलन ने घेरा, पठान ने घेरा
जनों मत आज उन्मण में रे
तुमरो तो देश ससुर भज क्यों न जाए बिडर क्यों न जाय
जानेंगे हम आज उन्मं में रे
शीश बांध, बैठी पलंग चढ़ बैठी, कमर कस बैठी, ललन जन बैठी, हमको मचा दी दौड़ा दौड़ ऐसी अनमन में

बहू को लगी पीर ऐसी उन मन में...

( इसी प्रकार से जेठ, देवर, ननदोई, और पति के लिए 
   कहना है । )


Tuesday, November 17, 2020

मेरा मचला है लाल - Mera Machla Hai Lal - LYRICS-

मेरा मचला है लाल कर दो झुनझुना तैयार
कलकत्ते से आया है कोई कारीगर

हो हो हो झुनझुने से खेले लाला पालने में झूले
बाबा की गोदी में लेटा लेटा डोले
ओहो दादी रानी हैं बलिहार करती चूम चूम के प्यार 
कलकत्ते से आया है कोई कारीगर

(इसी तरह से सभी रिश्तों के नाम लेकर गाना है)

Monday, November 16, 2020

लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी - Lagi Hai Preet Nibhani Padegi - LYRICS-

लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी, अब छोड़ोगे पिया बुरी पड़ेगी
अब तो गले से लगानी पड़ेगी, लगी है...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के खाने बीच में थाली हमारी लगेगी,  अब छोड़ोगे...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के लोटे बीच में बोतल हमारी लगेगी,  अब छोड़ोगे...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के बिस्तर बीच में तकिया हमारी
लगेगी, अब छोड़ोगे....
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...