Wednesday, October 16, 2019

Oodh Chunariya Lal me Jaun - Lyrics

ओढ़ चुनरिया लाल मैं जाऊं इस दुनियां से
माथे पे चमके लाल लाल बिंदिया सिंदूर भारी हो मांग
मैं जाऊं इस दुनियां से
हाथों में चमके लाल लाल चूड़ी मेहंदी लगी हो हाथ
मैं जाऊं इस दुनियां से
पैरों में चमके प्यारे प्यारे बिछिए माहवार लगा हो लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
अंगों में चमके लाल लाल साड़ी मेरे सर पे सजी हो चुनरी लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
कंधा देंबें नाती बेटा आगे चले भरतार

Sunday, October 13, 2019

Tera Jagrata Hamne Karaya Hai Maa - Lyrics

तेरा जगराता हमने कराया है मां मंदिर सजाया है मां
ये बता दो बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं
कमी तो नहीं।  तेरा जगराता...

तेरी किरपा से में की जगी भवन आज बरसों की पूरी
हुई मनो कामना तेरी भेेंटे हम लेके आए हैं मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं। तेरा जगराता...

हमको देना जमाने की खुशियां सभी मेरे घर से न जाना
मैया कभी तेरे भक्तों ने गुण तेरा गया है मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो बता दो ये बेटा दो
पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं
तेरा जगराता हमने ...

Saturday, October 12, 2019

Kaun Jagego Sari Raat maiya...

कौन जागेगा सारी रात मैया तेरे जागरण में
भोले जी आवें गौरा जी आवै डमरू बाजे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
विष्णु जी आवैं लक्ष्मी जी आवैं चक्र चलेगो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
राम जी आवैं सीता जी आवैं चाप चढ़गो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
ब्रह्माजी आवैं ब्राह्मणी आवैं वेद पढ़ेंगे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
कन्हाजी आवैं राधाजी आवैं मुरली बजेगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
भक्त भी अावें सतगुरु जी आवैं भेंटें गवेंगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...

Friday, October 11, 2019

Mere Mohan Tera Muskurana - Lyrics

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है
चोट खाई है जो दिल पे मैने वो दिखने के काबिल नहीं है।
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

जब से देखा है जलबा तुम्हारा कोई आंखों में जंचता नहीं है  यूं तो देखे बहुत नूर वाले सारे आलम में तुमसा नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

मोहब्बत का तकाजा यही है ना तुम बदलो ना हम बदलें
तुम तो ऐसे बदलने लागे हो आज तक कोई बदला नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

तेरी सूरत पे कुर्बान जाऊं तेरी आंखें हैं या मय के प्याले जिनको नज़रों से तुमने पिलाई होश आने के काबिल नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

Thursday, October 10, 2019

Mero Khoye Gayo Bajuband - Lyrics

मेरो खोए गयो बाजूबंद श्याम तेरे सत्संग में

घर को जाऊं कान्हा सास लड़ेगी
मेरा कर देगी आना जाना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं कान्हा जिठनी लड़ेगी
मोसे कर देगी बोला चाला बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरी दौरानी लड़ेगी
वो तो कर देगी खाना पीना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं तो मेरी ननद लड़ेगी
वो तो कर देगी आनो जानो बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरे पति लड़ेंगे
मोपे गाज पड़े दिन रात
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

Wednesday, October 9, 2019

Moye Mandir Me Dhundh Rayo - Lyrics


मोए मंदिर में ढूंढ रयो यशोदा तेरो नंदलाला

बागों में जाऊं तो पीछे पीछे आए
मालिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

तालों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
धोबिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

कुंवटों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
ढीमर संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

महलों में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
रानी संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

मंदिर में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
भगतन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

O Kanha Mero Tanik Saanvaro - Lyrics

ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो कारो मत कहिए
मेरे कान्हा की कारी जुल्फें मुकुट लगा सज जाएगो

मेरे कान्हा के मोटे मोटे नैना काजर लगा सज जयेगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के पतले पतले होंठ हैं मुरली बजाय सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे हाथ हैं कंगन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा की पतली सी कमर है करधन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे पैर हैं पैंजनिया पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

कान्हा के तन पे पीताम्बर सोहे कैसो नीको लागे जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...