माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
महल तिवारी तेरे संग न जाएंगे
माटी का डेला तेरे संग में जाएगा
वो डेला मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कपड़े लत्ता तेरे संग न जाएगा
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
सोना चांदी तेरे संग न जाएगी
सोने का मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
चून के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतला मरघट रह जाएंगे
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वो रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो भी कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
Wednesday, January 8, 2020
Maya Mat Jode Bande -Lyrics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment