मैया हमारे घर आईं लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया पौरी में आईं क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
लीपा पुता देख मैया पॉरी में अाई साफ सुथरा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया आंगन में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
धूप दीप देख मैया आंगन में अाई लौंग जोड़ा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया रसोई में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
हलवा पूरी देख मैया रसोई में अाई चना को देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया कमरे में आई क्या देख के मुसकाई
लचकहम पाईया परत हैं
लचक हम पैया पड़त हैं लांगुर देख मैया कमरे में अाई जोगन को देख मुसकाई
लचकहम पईया पड़त हैं
No comments:
Post a Comment