Friday, March 13, 2020

Maiya Hamare Ghar Aayin-Lyrics

मैया हमारे घर आईं लचक हम पैया पड़त हैं

क्या देख के मैया पौरी में आईं क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
लीपा पुता देख मैया पॉरी में अाई साफ सुथरा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया आंगन में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
धूप दीप देख मैया आंगन में अाई लौंग जोड़ा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया रसोई में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
हलवा पूरी देख मैया रसोई में अाई चना को देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया कमरे में आई क्या देख के मुसकाई
लचकहम पाईया परत हैं
लचक हम पैया पड़त हैं लांगुर देख मैया कमरे में अाई जोगन को देख मुसकाई
लचकहम पईया पड़त हैं

No comments:

Post a Comment