Monday, March 16, 2020

Chalo Sakhi Darshan Karenge Hanuman Ke

चलो सखी दर्शन करेंगे हनुमान के
का है भोग मेरे श्री राम को का है भोग हनुमान को
चलो सखी दर्शन करेंगे हनुमान के
लड्डू को भोग मेरे श्री राम को ए री सखी बूंदी को
भोग हनुमान को। चलो...
का है वस्त्र मेरे श्री राम को र री सखी का है वस्त्र हनुमान को। चलो...
पीले वस्त्र मेरे श्री राम के ए री सखी लाल लंगोट
हनुमान को चलो...
का है हाथ मेरे श्री राम के ए री सखी का है हाथ
हनुमान के चलो...
धनुष बाण मेरे श्री राम के ए री सखी लाल गदा
हनुमान को चलो...
का है फूल मेरे श्री राम को ए री सखी का है फूल हनुमान को  चलो...
गेंदा को फूल मेरे श्री राम को ए री सखी बेला चमेली
हनुमान को चलो...

1 comment:

  1. नवमी के अवसर पे कोई गाना नही डाला

    ReplyDelete