कोरी कलाशिया हाथ में लाई २
पट खोल पुजारी रेे मुझे मैया को नहलाना है
एक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है
रोरी चावल हाथ में लाई २
पट खोल पुजारी रए मां को तिलक लगाना है
एक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है
दिया बाती हाथ में लाई२
पट खोल पुजारी रे मां की जोत जलानी है
एक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है
ध्वजा नारियल हाथ में लाई २
पट खोल पुजारी रे मां को भेंट च्ढाना है
एक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है
लहंगा चुनरी हाथ में लाई २
पट खोल पुजारी रे मां को चुनरी उड़हानी है
एक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है
हलवा पूरी हाथ में लाई २
पटएक हार बना माली शेरावाली को पहनाना है खोल पुजारी रे मां को भोग लगाना है
No comments:
Post a Comment