जगदम्बा भवानी मां अंबे भवानी
पहला झूला हिमालय पे झूली शिव की नार कहाई हो
जगदम्बा भवानी
दूजा झूला अवधपुर में झूली राम की नार काहाई हो
जगदम्बा भवानी
तीजा झूला गोकुल में झूली कृष्ण प्रिया कहलाई हो
जगदम्बा भवानी
चौथे झूला मां मैहर में झूली शारदा नाम धराई हो
जगदम्बा भवानी
पांचवां झूला मां मंदिर में झूली जगजननी कहायी हो
जगदम्बा भवानी
No comments:
Post a Comment