राम नाम का टिकट कटा लो एक आती एक जाती है
वेद शास्त्र रामायण गीता लाइन हमें बताती हैं
लाख चौरासी स्टेशन हो ये जंक्शन पर जाती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
श्वेत बाल और टूटे दांत ये चमड़ी लटकी जाती है
कमर ये तेरी टेडी होकर सिग्नल डाउन बताती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
आंख कान ने दिया जवाब और हाथ में लकड़ी आती है
चेट मुसाफिर टिकट कटा ले लाइन क्लियर हो जाती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
सगे संबंधी छोड़ के दोडो मैया संग न जाती है
धरम करम की बांध गठरिया साथ यही एक जाती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
मनी राम हैं ड्राइवर इसके टिकट गुरु से मिलती है
धर्मराज हैं चेकर इसके जीवन भर ये चलती है
हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर जाती है
No comments:
Post a Comment